पूर्व सीएम डॉ Raman Singh का राज्यपाल को पत्र,भर्ती की जांच का किया आग्रह

Shri Mi
3 Min Read

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग यानी सीएसईआरसी में भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम Raman Singh ने राज्यपाल विश्वचंदन हरिचंदन को पत्र लिखा है। इसकी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें डॉ रमन सिंह ने राज्यपाल से जांच का आग्रह किया है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाए हैं कि सीएम के करीबी को भर्ती करने के लिए पेंसिल से OMR सीट भरवाई गई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने भिलाइ के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को सेंटर बनाकर सीएसईआरसी में रिक्त 4 पदों के लिए 5 और 6 मार्च को लिखित परीक्षा कराई। जिसका रिजल्ट इसी महीने की 11 मई आया है। जिसमें सीएम के करीबी को पद देने का आरोप बीजेपी लगा रही है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को इसकी शिकायत अभ्यर्थियों ने भी की है। जिसमें बिना नाम उजागर किए  भेजे गए शिकायत में लिखा गया है कि, ओएमआर शीट के उत्तर कॉलम में पेन की जगह पेंसिल से भरवाया गया, जिसका उसी वक्त विरोध किया गया लेकिन तब कहा गया कि आप पेन का उपयोग करेंगे को कॉपी चेक ही नहीं की जाएगी।

ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करते हुए केंद्रीय एजेंसी से उच्च स्तर की जांच कराए जाने की मांग की गई है। राजभवन सचिवालय को यह पत्र 19 मई को दिया गया है।

शिकायत में लिखा गया है कि, बग़ैर पारदर्शिता के अंतिम चयन सुची 11 मई को घोषित कर दी गई।इस शिकायत में जो कि शिकायत कर्ता ने अपने नाम से दी है उसमें लिखा है कि इस सूची में राज्य बेहद प्रभावशाली रसूखदार राजनीतिक हस्ती के परिजन का नाम शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close