एअरपोर्ट पर पूर्व मंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री में सौजन्य मुलाकात..अमर ने प्रदेश की स्थितियों से कराया अवगत…फिर शाह ने दिया यह निर्देश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—चुनावी बिगुल बजने के साथ ही नेताओं का प्रदेश में आना जाना और सभा दौर शुरू हो गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग में विशाल आमसभा को संबोधित करने दुर्ग पहुंचे। इसके पहले रायपुर माना एअर पोर्ट पर भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री शाह का स्वागत किया। पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने अमित शाह का एअर पोर्ट पर अगवानी कर स्वागत में गुलदस्ता भेंट किया।
 
 केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री”अमित शाह” का रायपुर विमानतल में पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान अमित शाह और अमर अग्रवाल में निजी और राजनीतिक दोनो ही प्रकार की चर्चा हुई। कन्द्रीय गृह मंत्री ने जहां अमर अग्रवाल से कुशल क्षेम पूछा। तो अमर अग्रवाल ने भी अमित शाह से प्रदेश प्रवास पर होने को लेकर खुशी जाहिर किया। 
सूत्र ने बताया कि एअर पोर्ट पर अमर अग्रवाल ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया। वर्तमान सरकार की रीति निती के बारे में भी बताया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री को इस बात से भी अवगत कराया प्रदेश में भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला है। जनता सरकार की वादा खिलाफी को लेकर खफा है। संगठन की गतिविधियों को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच देर तक चर्चा हुई। एअरपोर्ट पर कुछ देर ठहरने के बाद केन्द्रीय मंत्री हेलीकाफ्टर से दुर्ग के लिए रवाना हो गए।
मुलाकात को लेकर अमर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री से सौजन्य मुलाकात के दौरान संगठन से लेकर कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर सामान्य चर्चा हुई है। केन्द्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे हो चुके है। मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनजन पहुंचाने को लेकर शाह ने निर्देश दिया है।
close