तखतपुर के पूर्व विधायक पर टिकट दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपए लेने का आरोप,हाईकोर्ट में याचिका दायर

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।तखतपुर के पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर हुई है। उन पर विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा विधानसभा से टिकट दिलाने के नाम पर 33 लाख रुपए लेने का आरोप है। थाना, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर यह याचिका दायर करने की बात कही गई है।खैरा के ज्ञानचंद पाठक ने हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर कर पूर्व संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्रिय व उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव 2018 के समय बेलतरा विधानसभा से टिकट दिलाने के एवज में राजू सिंह क्षत्रिय जो तब तखतपुर से विधायक थे, ने उनसे 33 लाख रुपए लिए हैं।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बाद में उन्हें टिकट नहीं मिली। याचिकाकर्ता ने बताया कि 13 जनवरी 2018 को याचिकाकर्ता के सरकंडा स्थित घर में 3 लाख रुपए, जिला भाजपा कार्यालय करबला रोड़ में 28 सितंबर 2018 को 6 लाख रुपए, तखतपुर में विधायक के घर में 30 सितंबर 2018 को 9 लाख रुपए, बिलासपुर के होटल में 9 अक्टूबर 2018 को 6 लाख रुपए, तखतपुर में विधायक के घर में फिर 12 अक्टूबर 2018 को 5 लाख रुपए और मंगला चौक स्थित कॉम्पलेक्स में 18 अक्टूबर 2018 को 4 लाख रुपए दिये हैं। इसकी शिकायत याचिकाकर्ता ने सरकंडा थाने में, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज को शिकायत कर चुके हैं, कोई कार्रवाई नहीं हुई।

close