नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार

Shri Mi
4 Min Read

जगदलपुर। टेलीफ्राड मामले में सायबर सेल व बस्तर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा स्वयं को बीएसएफ का अधिकारी बताकर नौकरी लगाने तथा क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर की गई थी ऑनलाईन ठगी। आरोपी मूलत: गुरूगांव, हरियाणा राज्य तथा इंदरपुरी, दिल्ली के निवासी है। आरोपियों से 4 मोबाइल, अलग-अलग बैंको का पासबुक एवं आधार कार्ड जब्त किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बस्तर जिले में टेलीफ्राड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा टेलीफ्राड तथा सायबर फ्रॉड के मामले में विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी, धरपकड़ एवं विवेचना की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना बस्तर के दो विभिन्न मामलों में प्रार्थी से कुल 1.80 लाख व प्रार्थी से कुल 80 हजार की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

24 जनवरी 2022 को प्रार्थी कमलोचन बघेल निवासी छोटेदेवड़ा, बस्तर को आरोपी द्वारा मोबाईल के माध्यम से फोन कर अपने आप को बीएसएफ का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर विभिन्न दिनों में कुल 1.80 लाख एसबीआई खाता तथा फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर ठगी किये जाने की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पर थाना बस्तर में धारा 419, 420, 170, भादवि आई टी एक्ट 66 डी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान उपलब्ध मोबाईल के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का दिल्ली में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक मो. तारिक हरिश के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा सायबर सेल के मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम प्रकाश कुमार (21) गुरुगांव हरियाणा का होना बताते हुए बीएसएफ का अधिकारी बनकर फोन के माध्यम से अलग-अलग दिनों में प्रार्थी से कुल 1.80 लाख की ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल फोन तथा आधार कार्ड जब्त किया गया है। आरोपी द्वारा युवाओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में अपना फर्जी आई कार्ड दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाकर नौकरी लगाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कराया गया।

इसी प्रकार 19 सितंबर 2021 को प्रार्थी नंदकिशोर शाक्य निवासी परचनपाल, बस्तर को आरोपी द्वारा मोबाईल से कॉल कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के संबंध में बताने पर प्रार्थी द्वारा क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होने व क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिये बोलने पर आरोपी द्वारा तत्काल कार्ड बंद करने के लिये प्रोसेस करना कहकर ओटीपी कोड लेकर प्रार्थी से कुल 84,301 ठगी करने की प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट पर थाना बस्तर में धारा 420 भादवि आई टी एक्ट 66 डी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान प्रार्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाईल के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का दिल्ली में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक मो. तारिक हरिश के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया था। टीम द्वारा सायबर सेल के मदद से लोकेशन के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अमन गौतम (22) दिल्ली का होना बताते हुए प्रार्थी से कुल 84,301 का ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 3  मोबाईल तथा आधार कार्ड विभिन्न बैंकों के 2 चेक बुक एवं 1 पासबुक जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेकर बस्तर लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close