CG-नौकरी लगाने के नाम पर 17 लाख से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।आवेदक आदित्य कुमार एक्का, निवासी रुद्री, धमतरी द्वारा थाना बगीचा में एक शिकायत दस जनवरी को दर्ज कराई गई थी। जिसके अनुसार बगीचा क्षेत्र का एक युवक जो उनके यहां आता जाता था,उसने बताया कि उसका परिचित रंजीत कुमार यादव है जिसकी जान पहचान एनटीपीसी एवं रेलवे आदि ऑफिसों में है। वह अपने पहचान के लोगों से उसको नौकरी लगवा सकता है। लेकिन इसके एवज में कुछ पैसे देने होंगे, तथा इसके कुछ ही दिन पश्चात उसके निवास स्थान आकर उसके माता-पिता से तत्काल पैसे की मांग करते हुए एक लाख नगद तथा प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपियों सहित नौकरी लगवाने के एवज में, तथा 20 मई 2016 से 05 अक्टूबर 2016 तक अलग-अलग किस्तों में तथा बैंक के माध्यम से अपने बताए अनुसार 16 लाख 50 हजार रुपए प्राप्त कर लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके पश्चात कुछ वर्षों तक जब एनटीपीसी में नौकरी नहीं लग सकी तो आरोपी ने रेलवे में नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर कुछ समय मांगा। इसके बावजूद भी आवेदक की नौकरी कहीं नहीं लग सकी तथा दोनों आरोपी इसके पश्चात फरार हो गए।
अंततः कुछ वर्ष बीत जाने पर भी नौकरी नहीं लगने एवं 17 लाख 50 हजार रुपए भी गवाँ देने के पश्चात आवेदक को ठगी का अहसास हुआ। तब उसने अनुविभागीय अधिकारी बगीचा के समक्ष 10 जनवरी को शिकायत आवेदन दिया।

आवेदन की जांच के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी ने पाया कि आवेदक द्वारा की गई शिकायत प्रमाणित एवं सत्य है जिस पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए दो फरार आरोपियों जिसमें प्रमुख रुप से रंजीत कुमार यादव तथा एक अन्य सहयोगी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की गई। गत दिनों मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार रंजीत के रांची में मौजूद होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई तथा साइबर सेल की मदद से उसके रांची में मौजूद होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होते ही जशपुर पुलिस द्वारा एक टीम रांची भेजी गई जहां से फरार आरोपी रंजीत यादव, उम्र 34 वर्ष, निवासी पीरो, थाना एवं जिला -भोजपुर (बिहार) को ठगी में प्रयुक्त मोबाईल सहित पुलिस अभिरक्षा में बगीचा लाया गया, पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। जिसे 15 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस गिरफ्तारी प्रकरण में सहायक उपनिरीक्षक जोसिक राम कुर्रे, स.ऊ.नि. ईश्वर प्रसाद बारले आरक्षक चुरामन साहू एवं अन्य स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close