साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी…लाखों के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

Editor
2 Min Read
बिलासपुर—-कोनी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने लोन दिलाने के नाम पर सात लाख से अधिक रकम की ठगी करने वाले दो आरोपियों को  गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्वीफ्ट डिजायर कार, बुलेट मोटर सायकल समेत चार नग मोबाईल भी जब्त किया है। पकड़े गए दोनो आरोपी मंगला और बिरकोना के रहने वाले हैं।
कोनी पुलिस के अनुसार परसदा थाना बिल्हा निवासी प्रार्थी हरिराम मरकाम थाना पहुंचकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। हरिराम ने बताया कि नवबंर 2022 में अलकेश सोनी और रवि कुमार नायर से जान पहचान हुई। दोनो ने 2 नवम्बर 2022 दोपहर 1 बजे कोनी में पर्सनल लोन दिलवाने के नाम से पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल सीम, बैक पासबुक और पासपोर्ट फोटो लेकर क्रेडिट कार्ड बनवाया। बिना अनुमति 5,00,000 रूपये स्वाइप कर धोखाधडी किया। गवाह तरूणा इंगोले से भी पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल सिम, बैक पासबुक और पासपोर्ट फोटो लेकर क्रेडिट कार्ड बनावाया। तरूम से भी बिना अनुमति 2,65,000 रूपये स्वाइप कर कुल 7,65,000 रुपये की धोखाधड़ी किया है।
रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया। 420, 34 का अपराध दर्ज कर मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। पुलिस कप्तान के आदेश पर कोनी पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर आरोपी अल्केश सोनी उर्फ छोटू को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी अल्केश ने बताया कि साथी रवि कुमार नायर उर्फ जय के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। लोन दिलाने के नाम पर पीड़ितों से दस्तावेज लिया। गुपचुप तरीके से दस्तावेज के सहारे लोन निकाला। पुलिस ने जय के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार, बुलेट कार, एक आई फोन-13, एक की-पैड मोबाईल और एवं अल्केश सोनी से स्वाइप मशीन जब्त किया है। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
close