Gold Price in India: गोल्ड की कीमत सबसे बड़ी गिरावट, जाने कितना सस्ता हुआ सोना

Shri Mi

Gold Price in India/देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई. दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. विदेशी बाजार में भी डॉलर इंडेक्स के दबाव की वजह से सोना लगातार सस्ता हो रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Gold Price in India/आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत कितनी हो गई है.

Gold Price in India/राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,450 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में भी 2,300 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली में सोना 1,450 रुपये की गिरावट के साथ 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Gold Price in India/पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये लुढ़ककर 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसका पिछला बंद भाव 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम था. मीडिया रिपोर्ट अनुसार दिल्ली के बाजार में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. यह पिछले बंद भाव से 1,450 रुपये कम है.

Gold Price in India/अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 55 डॉलर नीचे है. पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर लंबे समय तक ऊंची बनाए रखने के संकेतों के बीच मांग में कमी आने से मंगलवार को सोने की कीमतों में और गिरावट आई.

मीडिया रिपोर्ट अनुसार  कारोबारियों ने भी अपने निवेश को सुरक्षित माने जानी वाली संपत्ति से जोखिम वाली संपत्तियों में स्थानांतरित कर दिया है. इससे हाल की तेजी के बाद कीमती धातुओं में मुनाफावसूली हुई है. चांदी भी गिरावट के साथ 26.80 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले सत्र में यह 27.95 डॉलर प्रति औंस पर थी..

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close