Gold Price in India : सोना-चांदी के दाम में लगी आग, 10 ग्राम गोल्ड….

Shri Mi

Gold Price in India , Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है. सोना 69000 को पार कर चुका है तो वहीं, चांदी 79000 से आगे निकल चुकी है। जिसकी वजह से लोगों को इन्हें खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आज आप शुक्रवार को गोल्ड या सिल्वर के आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो इनकी ताजा कीमतों को जान लें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Gold-Silver Price Today/24 कैरेट सोना 69,660 प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। सोने के दाम आज थोड़े कम हुए हैं. वहीं, चांदी 79893 प्रति किलो की कीमत पर बिक रही है। ये दाम MCX ने जारी किए. चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

सोने और चांदी के दामों ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। आने वाले समय में इनके दामों के और भी बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?Gold Price in India

24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध है जबकि 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध है। 22 कैरेट सोने में 9% अलग-अलग धातुओं (जैसे जिंक, तांबा, चांदी) से बनाया जाता है। 24 कैरेट सोना शुद्ध है लेकिन आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए 22 कैरेट सोना अधिकांश दुकानदार बेचते हैं।Gold-Silver Price Today

सोने की शुद्धता का पता कैसे लगाएं/Gold Price in India 

ISO (Indian Standard Organization) सोने की शुद्धता को निर्धारित करने के लिए हॉल मार्क देता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण 999, 23 कैरेट 958, 22 कैरेट 916, 21 कैरेट 875 और 18 कैरेट 750 लिखा हैं। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है लेकिन कुछ लोग 18 कैरेट भी कहते हैं। 24 से अधिक कैरेट वाले सोने को शुद्ध मानते है अधिक कैरेट वाले सोना अधिक शुद्ध होता है।

SMS से जानें सोने-चांदी के ताजा दाम

22 और 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा, जिसके बाद ताजा कीमत SMS से पता चल जाएंगी। आप आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.com या ibjarates साइट पर जाकर भी इनकी ताजा अपडेट ले सकते हैं।Gold-Silver Price Today

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close