Gold Price Update: लगातार दूसरे दिन लुढ़का सोना, अब 35307 में मिल रहा है 10 ग्राम सोना

Shri Mi
3 Min Read

Gold Price Update।अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर जरूरी खबर है। महंगाई का इतिहास रचने के बाद सोना पिछले दो कारोबारी दिनों से लगातार सस्ता हो रहा है। सोमवार को सोना जहां सस्ता हुआ, वहीं चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई। फिलहाल सोना 60355 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 74556 रुपये प्रति किलो के दर से बिकने लगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरुवार को सोना (Gold Price Update) सोना 268 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60355 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 158रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60623 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 268 रुपये की तेजी के साथ 74556 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 330 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 74164 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इस गिरावट के बाद 24 कैरेट वाला सोना 268 रुपया सस्ता होकर 60355 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 265 रुपया सस्ता होकर 60115 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 246 रुपया सस्ता होकर 55285 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 201 रुपया सस्ता होकर 45266 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 158 रुपया सस्ता होकर 35307 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

ऑलटाइम हाई से सोना 400 रुपये तो चांदी 5400 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 426 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 5 अप्रैल 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 60781 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5424 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close