Gold Rules: घर में रखते हैं सोना तो जान लें आयकर विभाग के ये नियम, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत, पढ़ें पूरी खबर

Shri Mi
2 Min Read

Gold Rules: अक्षय तृतीया का पर्व नजदीक आ रहा है। इस दौरान सोना यानि गोल्ड की खरीददारी करना शुभ माना जाता है। इसलिए ज्वैलरी मार्केट में इस दिन रौनक भी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है घर में सोना रखने का भी नियम होता है। जिसका पालन ना करने पर आयकर विभाग कार्रवाई भी कर सकता है। कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती। यदि आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

घर में इतना सोना रखने की होती है अनुमति

घर में सोने के आभूषण और अन्य समाग्री रखने की एक सीमा होती है। जो सालों से आयकर द्वारा लागू की गई है। एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती है। बल्कि अविवाहित महिला ढाई सौ ग्राम सोना अपने पास रख सकती है। इसपर उनसे कोई भी पूछताछ नहीं होगी। वहीं किसी भी पुरुष को मात्र 100 ग्राम गोल्ड रखने की अनुमति होती है। निर्धारित मात्रा से अधिक सोना रखना अवैध माना जाता है। जो भी नियमों का उल्लंघन करता है, उसपर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्रवाई कर सकता है।

नियमों में बदलाव की मांग

कई सालों से गोल्ड से जुड़ा यह नियम चल रहा है। लेकिन इसे लेकर आदिश जैन का बड़ा बयान सामने आया है। उनके मुताबिक सोना भविष्य के लिए एक सुरक्षित पूंजी है, ऐसे में इसे रखना कोई भी नुकसान नहीं करता। ज्यादातर लोग सोना भविष्य के लिए सोना खरीद कर रख लेते हैं। इसलिए आयकर विभाग को नियमों में बदलाव करने चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close