Gold Silver Price-सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Shri Mi
2 Min Read

Gold Silver Price, Aaj Ka Sone Ka Bhav, 22 July 2023: क्या आप भी हाल ही में सोना-चांदी (Gold Silver Today Price) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बता दे की लगातार तेजी के बाद आज एकबार फिर भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold ४Silver Price Update) की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। आज सोना ₹253 प्रति 10 ग्राम की दर से तो चांदी ₹927 प्रति किलो की दर से सस्ती हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IBJA के मुताबिक, शुक्रवार को सोना (Gold Price) ₹253 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर ₹59610 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना ₹107 महंगा होकर ₹59863 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

Gold Silver Price/अगर बात चांदी की करें तो चांदी (Silver Price Today)की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। आज चांदी ₹927 प्रति Kg की दर से सस्ता होकर ₹74841 प्रति Kg के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि, पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी ₹316 महंगी होकर 75768 रुपये Kg पर बंद हुई थी।

वही, सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब ₹2036 प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। मालूम हो की सोने (Gold Prices) ने अपना ऑलटाइम हाई ₹61646 प्रति 10 ग्राम 4 मई 2023 को बनाया था। वहीं, चांदी ₹5139bप्रति Kg की दर से सस्ता मिल रहा है।

अब बात कर लेते है। कैरट की तो 24 कैरेट सोना (Gold Prices Today) महंगा होकर ₹59610 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना ₹59372 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना ₹54602 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना ₹44707 प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग ₹34871 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close