Gold Silver Price: 60,000 के रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसला सोना,जानिए ताजा रेट्स

Shri Mi
2 Min Read

Gold Silver Price/हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी कीमत में उठापटक दर्ज किया जा रहा है. सोना आज लाल निशान पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी में तेजी देखी जा रही है. वायदा बाजार यानी  यानी मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर शुक्रवार यानी 28 अप्रैल, 2023 को सोना 60,000 से नीचे कारोबार कर रहा है. मार्केट खुलने के साथ सोने में 75 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह 59,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं दिन में 12.30 मिनट तक इसमें और गिरावट देखी गई है और यह फिलहाल 59,830 रुपये पर है. गुरुवार को यह 59,901 रुपये पर बंद हुआ था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

चांदी के आज के रेट्स जानें-

Gold Silver Price/वहीं चांदी के दाम की बात करें तो यह आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कल के मुकाबले चांदी आज 149 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 74,108 रुपये पर खुला है.  इसके बाद दिन में इसकी दाम में कुछ गिरावट दर्ज की गई और दिन में 12.30 मिनट पर यह 74,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल चांदी 73,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है गोल्ड-सिल्वर रेट?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी कीमत में गिरावट देखी जा रही है. पहले सोने की कीमत की बात करें तो इसमें महीने के आधार पर 1.1 फीसदी की तेजी देखी गई है. ऐसे में इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,989.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी  24.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

महानगरों में गोल्ड के नए रेट्स-

  • दिल्ली- 22 कैरेट वाला 55,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चेन्नई- 22 कैरेट वाला सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई- 22 कैरेट वाला सोना 55,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट वाला सोना 55,750 रुपये प्रति 10 ग्राम

महानगरों में सिल्वर के नए रेट्स-

  • दिल्ली- चांदी 76,200 रुपये प्रति किलो
  • चेन्नई- चांदी 76,200 रुपये प्रति किलो
  • मुंबई- चांदी 76,200 रुपये प्रति किलो
  • कोलकाता- चांदी 80,000 रुपये प्रति किलो
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close