हार्दिक बोले-मुझे बदनाम करने बीजेपी जारी कर सकती है फर्जी सेक्स सीडी

    24-HardikP_5नईदिल्ली।पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी गुजरात चुनावों में फायदा पाने के लिए बीजेपी सेक्स सीडी के जरिए उन्हें बदनाम कर सकती है। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी ने एक फर्जी सेक्स सीडी तैयार कराई है, जिसका इस्तेमाल वह चुनावों से पहले मुझे बदनाम करने के लिए करेगी। आप बीजेपी के इसके अलावा उम्मीद ही क्या कर सकते हैं? इसलिए इंतजार करिए और देखिए।उनसे जब पूछा गया कि आपको इसकी जानकारी कहां से मिली तो उन्होंने कहा, यह बीजेपी की खासियत है। वहीं गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने हार्दिक के आरोपों का जवाब देने से इनकार कर दिया। हार्दिक ने यह भी आरोप लगाए कि गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए गड़बड़ी वाली ईवीएम मशीनों और वीवीपीएटी सिस्टमों का इस्तेमाल किया जाएगा। हार्दिक ने कहा कि चुनाव आयोग के पहले चरण की टेस्टिंग में 3,500 वीवीपीएटी सिस्टम फेल हो चुके हैं।

    Join WhatsApp Group Join Now




                                 मुझे यकीन है कि बीजेपी चुनावों में अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल करेगी।चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने हालांकि कहा कि पहले चरण के दौरान ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों की विफलता दर 3 से 4 प्रतिशत है। गुजरात चुनावों के लिए चुनाव आयोग करीब 70 हजार वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल करेगा। इसका मतलब है कि विफलता दर 5 प्रतिशत रहेगी। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने कहा कि तय मानकों के मुताबिक हर राज्य में पहले चरण की चेकिंग कर ली गई है, क्योंकि ईवीएम मशीनें एक राज्य से दूसरे में भेजी जाती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close