पूजा पाठ करना पड़ा भारी…अलग अलग थाना क्षेत्र से चोरों ने पार किया मोटरसायकल…अलग अलग कार्रवाई में ऐसे पकड़ाए चार आरोपी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर– सीपत और रतनपुर पुलिस ने नए और पुरानी शिकायत पर कार्रवाई कर अलग अलग ठिकानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारो आरोपियों ने जगह जकह से मोटरसायकल चोरी किए जाने का अपराध कबूल किया। पुलिस ने चारो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक बाइक..तीन गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार रांक निवासी वेदप्रकाश टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 सितम्बर 2023 की शाम करीबन 4 बजे मोटरसायकल सीजी 10 एक्स 8891 से रांक डेम गया। कुछ देर बाद लौटा तो मोटरसायकल जहां खड़ी किया था किसी ने पार कर दिया है।

रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद विवेचना के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम नवाडीह सीपत मे तीन व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिराक में है। जानकारी मिलते ही टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी को मोटरसायकल से मटियारी की तरफ से आते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनिकेत साहू , चंद्रशेखर पटेल और निलेश साहू बताया। आरोपियों ने जानकारी साझा किया कि तीन  खैरा लगरा के रहने वाले हैं। तीनो ने मोटर सायकल को रांक राखड डेम से चोरी करना बताया। तीनो को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया है।

यहां से बरामद हुई दो मोटरसायकल

रतनपुर पुलिस के अनसुार खैरा निवासी दुर्गेश राजपूत ने  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अगस्त 2022 को पूजा कार्यक्रम में शामिल होने शाम को मोटर सायकल सीजी 10 ई 6178 से हाई स्कूल के पास अपने घर खैरा गया। कुछ देर बाद घर से निकला तो मोटर सायकल गायब थी। शिकायत के बाद पतासाजी की गयी। मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम चपोरा निवासी अनिल खांडे काफी दिनो बाद घर आया है। बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल से घूम रहा है।  टीम के साथ तत्काल चपोरा में धावा बोला गया। पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान अनिल खांडे ने मोटर सायकल को साल भर पहले खैरा हाई स्कूल के पास से चोरी करना बताया। आरोपी ने बताया कि मोटर सायकल को अपने साथ कोरबा लेकर गया था।

आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ करने पर जानकारी दिया कि इसके अलावा एक मोटरसायकल पाली शराब भट्ठी के पास सेभी  पार किया है। पुलिस ने दोनो मोटरसायकल को जब्त किया है। आरोपी को  धारा 41(1-4)/379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

close