Hair Care Tips- नीम ऑयल के इस्तेमाल से नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

Shri Mi
4 Min Read

Hair Care Tips/सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं के वजह से अक्सर हमारी स्किन और रूखी हो जाती है. इन्हें मॉइस्चराइज करने के लिए हम कई महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में कारगर साबित होता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Hair Care Tips/नीम में कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, इसके अलावा इसमें विटामिन सी, ई, कैरोटीनॉयड, लिनोलिक एसिड, फोलिक एसिड, यूरिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन पोषक तत्वों के वजह से ये हमारी स्किन के साथ साथ बालों के लिए भी फायदेमंद माने जाते हैं. यहां बताए गए टिप्स से आप इस मौसम में अपने बालों की खोई चमक वापस पा सकते हैं. आप नीम को कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नीम के पत्ते, नीम का तेल या फिर नीम के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सर्दी के मौसम में अधिकतर लोग हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे होते हैं. इससे निपटने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं.Hair Care Tips

ये गंजेपन की समस्या को रोकने में सहायक होते हैं. इसके अलावा आप नीम के पत्तों को पानी में उबाल कर इस पानी से सिर धो सकते हैं. इससे हेयर फॉल तो बंद होगा ही साथ ही बाल लंबे और घने भी बनेंगे.

सर्दी के मौसम में डैंड्रफ होना आम बात है. लेकिन कुछ लोगों को साल भर डैंड्रफ की समस्या रहती है. ऐसे में आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, नीम के अर्क में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. जिस वजह से रूसी कम करने में नीम को सहायक माना जाता है. रूसी के अलावा स्कैल्प में होने वाली अन्य समस्याएं जैसे कि खुजली, जलन और फंगल इंफेक्शन को भी दूर करने में नीम सहायक माना जाता है.

कई लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं, इसके पीछे कई वजह हो सकती है. लेकिन आप नीम के इस्तेमाल से सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकते हैं. दरअसल, नीम में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जिससे समय से पहले बालों को काला होने से रोका जा सकता है. इसके लिए आप नीम पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों पर लगा सकते हैं. बालों की स्मूथिंग बढ़ाने के लिए आप इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.

केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर बार बार पिंपल्स आ जाते हैं. अगर आप भी पिंपल्स और एक्ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप नीम ऑयल या फिर नीम का फेस पैक लगा सकते हैं. इसके लिए आप रात को सोने से पहले नाइट टाइम स्किन केयर में नीम ऑयल को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा दिन के समय आप नीम से बना फेस पैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. ग्लोइंग स्किन के लिए आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं.

कुछ देर लगाए रखने के बाद आफ चेहरे को धो लें और इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क देखने को मिल जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close