बिजली, पानी, सड़क मुद्दों पर हुई गरमा गरम बहस..अंकित के सवाल पर अधिकारियों ने कहा..समय रहते दूर हो जाएगी शिकायत

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-पिछले दिनों यानि एक मार्च को जिला पंचायत स्थित सभागार में सामान्य सभा का आयोजन किया गया। बैठक में कमोबेश सभी विभागों के एजेन्डा पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ सवाल जवाब किया। मूलभूत सुविधाओं को लेकर बहस भी हुई। इस दौरान अधिकारियों ने पालन प्रतिवेदन भी पेश किया। जनप्रतिनिधियों ने काम धाम और दिए गए निर्देशों पर अमल नहीं किए जाने को लेकर असंतोष भी जाहिर किया। सामान्य सभा की बैठक में जीपीएम पीएचई अधिकारी की अनुपस्थित को लेकर चैयरैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए शो काज नोटिस भी जारी करवाया। 
जिला पंचायत में एक मार्च को सामान्य सभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की सुविधाओं के साथ दिए गए निर्देशों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ सवाल जवाब किया। बैठक में कई मुद्दों,मांगों और समस्याओं को पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य,कृषि और शिक्षा विभाग का मुद्दा सामान्य सभा में उठाया गया। जिला सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता और गंभीरता से रखा। अधिकारियों को क्षेत्र की जनता के हित में दिए गए निर्देशों को जल्द से जल्द पालन कर समस्या दूर किए जाने की बात कही।
बैठक में पौंसरा और हरदीकला में कुछ दिनों पहले बना‌यी गयी जर्जर सड़क का मुद्दा सदन में जमकर गूंजा। सभापति ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उरतुम से लगरा की सड़क  मरम्मत किए जाने का निर्देश दिया। सभापति ने अधिकारियों को कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य डीएम‌एफ से कराएं। और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य को पूरा कर सूचित करें।
सभापति गौरहा के सवाल पर जलसंसाधन अधिकारी ने बताया कि दिए गए निर्देशों के अनुसार पौंसरा-सेमरताल माइनर में साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। लगरा एनीकेट में मेड़ बनाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।  लगरा उरतुम के जर्जर गेट का मरम्मत कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक के दौरान अंकित गौरहा ने जिला शिक्षा विभागअधिकारी को  बताया कि लिमतरी प्राथमिक शाला में शिक्षक निर्धारित समय में स्कूल नहीं पहुंचते हैं। शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्राम बसिया में हेडमास्टर और शिक्षकों की कमी है। एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की जरूरत है।
बैठक में उपस्थित सीएमओ को अँकित ने बताय कि पौंसरा उप-स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स की कमी है। इसी तरह हरदीकला उप-स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिसिन रूम की आवश्यकता है।  लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सभापति ने निर्देश दिया कि निर्वाचन क्षेत्र के बैमा, नगोई, पौंसरा, परसाही ढेका, बसिया, लगरा, हरदीकला, मानिकपुर, सिलपहरी,धूमा फरहदा ग्राम पंचायतों में बिगड़े हुए नलों को तत्काल दुरूस्त किया जाए। भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल संबधित बुनियादी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से ठीक जाना जरूरी है।  अधिकारी ने बताया कि सभी समस्याओं को समय से पहले दूर कर लिया जाएगा। 
विद्युत विभाग के अधिकारी को अंकित ने बताया कि  ग्राम पंचायत बैमा स्कूल से ट्रांसफार्मर को हटाया जाए। ग्राम पंचायत नगो‌ई, हरदीकला,धूमा कोरमी में जर्जर खंभों को बदलने की जरूरत है। कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। परसाही,खैरा लिमतरी,बसिया में नये ट्रासंफार्मर की मांग लगातार हो रही है। सिलपहरी और पोड़ी (स), नगरौड़ी में केबल और पेनल तत्काल बदलें जाएं। बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि समय से पहले ही समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि उद्यान अधीक्षक माखनलाल परस्ते ने राज्यपोषित पोषण योजना में अनियमितता को अंजाम दिया है। जांच के बाद 10 हजार रूपए राज्य शासन के खाते में जमा कराया गया है। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सभापति जितेंद्र पांडे, राजेश्वर भार्गव,शुभम पेन्ड्रो ने भी क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता के साथ सदन में उठाया।
close