इधर सीएम ने किया आत्मानन्द स्कूल का एलान…तिफरा में खुशी की लहर..ब्लाक अध्यक्ष ने कहा..दाऊ ने बच्चों के साथ जनता का जीता दिल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-तिफरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने तिफ़रा में स्वामी आत्मानंद स्कूल और अमेरी फाटक तक सड़कक चौड़ीकरण किए जाने के एलान पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जाहिर किया है। लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद मुख्यमंत्री के एलान से स्थानीय जनता में जमकर उत्साह है। तिफरा की जनता मुख्यमंत्री के प्रति हमेशा आभारी रहेगी।
तिफरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि नगर निगम बिलासपुर स्थित डॉ खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 5 को मुख्यमंत्री ने आत्मानन्द स्कूल का सौगात देकर जनभावनाओं का सम्मान किया है। लक्ष्मीनाथ ने बतााय कि शासकीय उच्च माध्यमिक शाला को आत्मानन्द स्कूल बनाया जाएगा।
मामले में लम्बे समय स्थानीय पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने कलेक्टर और जिला शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर आत्मानन्द स्कूल के लिए लगातार प्रयास किया। विभाग के प्रयास से आवेदन को रायपुर भेजा गया। आत्मानन्द स्कूल की मांग को शासन ने गंभीरता से लिया। बिलासपुर में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से तिफरा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक शाला तिफरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने का एलान किया है। साथ ही प्रदेश के मुखिया ने तिफरा से अमेरी फाटक तक सड़क चौड़ीकारण और नवीनीकरण की घोषणा कर क्षेत्रीय लोगों की मांग को पूरा कर दिल में स्थान बना लिया है।
close