हिन्दी विषय के पदों पर पदोन्नति करने हेतु शिक्षा मंत्री से चर्चा,

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से मुलाकत कर उन्हें बताया की हिंदी विषय के शिक्षक पदोन्नतिवको अनावश्यक रोका गया है, इससे हिंदी विषय में पदोन्नति पाने वाले शिक्षक नाराज व निराश है, वे अन्य विषय शिक्षक से जूनियर हो रहे है, हिंदी/संस्कृत के कुल पद में आधे पद पर पदोन्नति विवादरहित है, जिसमे अविलम्ब पदोन्नति किया जावे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, छ ग शासन को ज्ञापन देकर हिन्दी / संस्कृत के आधे पदों पर पदोन्नति करने का ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञात हो कि बिलासपुर संभाग व दुर्ग संभाग में सहायक शिक्षक से शिक्षक विषय हिंदी /संस्कृत के पदों पर पदोन्नति हेतु काउंसलिंग की तिथि घोषित किया गया था।

परन्तु माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के आधार पर काउंसिलिंग को स्थगित करने का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर व दुर्ग द्वारा जारी किया गया है।  हिन्दी / संस्कृत के पदोन्नति के आधे पदों पर पदोन्नति करने में कोई भी न्यायालयीन बाधा उत्पन्न नही होगी

दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा संस्कृत विषय के पदोन्नति पर रोक लगाया गया है, हिंदी विषय के पदोन्नति पर रोक नही है, अतः हिंदी विषय में पदोन्नति करने हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर व दुर्ग को निर्देशित किया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close