Holi Special Train: होली में घर जाना है,तत्काल टिकट का एक खास तरीका

Shri Mi
3 Min Read

Holi Special Train: अगर आप होली का त्योहार मनाने के लिए घर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। मौजूदा समय में सभी ट्रेनों का काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। ऐसे में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। तत्काल बुक करने के प्रयाश भी बेकार हो जाती है। फौरन सीटें फुल हो रही हैं ऐसे में लोगों के लिए तत्काल टिकट का एक खास तरीका है। यात्री इसे अपनाकर जरुर देखें। तत्काल टिकट कंफर्म मिलने की संभावना पूरी हो जाएगी। जानें इसका आसान तरीका।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Holi Special Train।ट्रेनों में तत्काल कोटा की क्षमता के मुताबिक 5 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक होता है। यानि कि किसी भी कोच में 72 सीटें हुई तो उसमें करीब 4 सीटों से लेकर 21 सीटों का तत्काल कोटा होता है। ये जोन पर निर्भर करता है। भीड़ के मुताबिक तत्काल कोटा तय करता है। जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होगी। उसमें तत्काल कोटा कम और साधारण से ज्यादा तथा जिसमें कम उसमें साधारण कम सीटें होंगी।

Holi Special Train।रेलवे अधिकारी के मुताबिक मौजूदा समय काफी लोगों के फोन में नेट होता है और लोग उसी से या फिर लैपटॉप से तत्काल टिकट बुक कराने का प्रयास करते हैं। घरों और मोबाइल पर नेट की स्पीड काफी बार धीमा होती है या कम स्पीड वाला कनेक्शन लोग लेते हैं। इसमें बुकिंग प्रोसेस में समय लगता है।

मौजूदा समय में तत्काल कोटा फुल हो जाता है वहीं यदि कैफे जाकर तत्काल टिकट लेने की कोशिश करते हैं तो वहां से कंफर्म टिकट मिल जाता है। इस कारण कैफे वाले हाई स्पीड वाला नेट कनेक्शन लेकर रखते हैं। इसमें स्पीड काफी तेज होता है और बुकिंग प्रोसेस में ज्यादा समय नहीं लगता है। इस कारण से कैफे से बुकिंग कराने पर कंफर्म टिकट मिलना तय होता है।Holi Special Train

इस बारे में रेलवे के डायरेक्टर ने कहा कि इस समय फाइव जी और कोर जी नेट चल रहा है और यदि कोई कम स्पीड वाले नेट से तत्काल टिकट बुक कराना चाहेगा। ऐसे में संभावनाएं कम ही होगीं। तत्काल खुलते ही एक साथ लाखो लोग टिकट बुकिंग कराते हैं। इस कारण से सर्वर इश्यू आ जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close