पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल – कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में शामिल 200 फूड पार्क में से कितने बने…? क्राइम को लेकर कहीं यह बात..

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के घोषणा पत्र को पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने आड़े हाथों लिया है।श्री चंद्राकर ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के तहत 200 फूड पार्क स्थापित किए जाने की बात और प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक एक फूड पार्क स्थापित करने को लेकर पूर्व मंत्री ने सवाल खड़ा किया कि 200 प्रसंस्करण केंद्रों की स्थापना की जाएगी( जन घोषणा पत्र के अनुसार) इन में से कितने स्थापित हो गए.कृपया स्पष्ट बताने का कष्ट करें?आगे चंद्राकर ने कहा कि कोंडागांव का एक प्रसंस्करण केंद्र मक्का से एथेनाल बनाने वाला हो गया। अब कहीं आलू से सोना बनाने वाला मत हो जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि हत्या शालाओं तक और बलात्कार गांव गांव तक पहुंच रहा है।गैंगरेप में समझौता हो रहा है। आप समावेशी विकास की बात करते हैं।अब तो आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हत्या बलात्कार, वसूली, अवैध प्लाटिंग, माफिया गिरी समावेशी हो गया है।

बता दें कि राजधानी रायपुर के काशीराम शर्मा स्कूल में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। दसवीं की पूरक परीक्षा दिलाने दूसरे स्कूल से आए 15 वर्षीय बालक की स्कूल की नाबालिक बच्चों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक बच्चे का कसूर इतना था कि कौन से स्कूल में पढ़ते हो सवाल का जवाब ना दे कर आगे बढ़ गया। बेदम मारपीट से बेहोश बालक को मेकाहारा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना खमतराई पुलिस चार नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इधर जशपुर जिले में सोमवार को एक ही दिन में अनाचार और सामूहिक दुष्कर्म के 3 मामले सामने आए थे। कुनकुरी और तपकरा में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई चल रही थी कि कांसाबेल से भी नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आ गया। कासाबेल थाना क्षेत्र में एक मामले को दबाने के लिए सौदेबाजी की जानकारी सामने आई। इसका इकरारनामा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।कांसाबेल पुलिस ने ग्रामीणों और लड़की की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना 9 जुलाई की है। नाबालिग पीड़िता को चार आरोपी जबरदस्ती बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।घटना के बाद लड़की किसी तरह घर पहुंची और जब घटना की जानकारी पीड़िता के परिजनों को ही तो चारों आरोपियों ने दबाया और मामले में सौदेबाजी शुरू कर दी। किशोरी के पिता से एक लाख में सौदेबाजी कर मामलों को ऊपर नहीं ले जाने का इकरारनामा लिखवा लिया। सोशल मीडिया में वायरल इकरारनामा के अनुसार चारों आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को स्वीकार करते हुए मामले में दस हजार एडवांस देकर मामले को दबाने की बात स्वीकारी है शेष राशि नब्बे हजार 13 जुलाई को देने की बात कही गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close