IMD Alert- कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जाने पूर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert।दिल्ली। मौसम इस समय अजीब खेल कर रहा है। एक तरफ पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोग उमस से जूझ रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को असम और मेघालय के साथ अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार वर्षा की संभावना है।

वहीं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, गोवा, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र और तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं अरब सागर में हवाओं की तेज गति की वजह से मछुआरों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है और उन्हें गहरे समंदर में जाने से सावधान किया गया है।

राजधानी दिल्ली को फिलहाल उमस से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब इस महीने बारिश की संभावना बहुत कम ही है। हालांकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

हवा की तेज गति गरमी से थोड़ी राहत जरूर दिलाएगी। 15 सितंबर तक दिल्ली का मौसम शुष्क रह सकता है। बीच-बीच में छिटपुट बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close