IMD Alert-झमाझम बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने ऑरेंज-येलो अलर्ट किया जारी,इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert/रायपुर। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शुक्रवार से बारिश शुरू हुई और सोमवार को भी प्रदेश भर में जमकर पानी बरस रहा है। मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि अभी आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह का हाल रहने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

26 से 27 जून सुबह साढ़े 8 बजे तक जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उनमें बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम सहित कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ में भी झमाझम बारिश का अनुमान है।

अगले 24 घंटो के दौरान कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव, बीजापुर सहित कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए ऑरेंज ऑलर्ट जारी किया है, उनमें बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगांव और कबीरधाम शामिल है। इन इलाकों में भीषण बारिश हो सकती है।

वहीं, कांकेर सहित कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग जब येलो अलर्ट को जारी करता है तो समझ लीजिए यह खतरे की पहली घंटी है। अब आपको सचेत रहने की ज़रूरत है। मौसम पर लगातार नज़र बनाए रखें और साथ ही कुछ सावधानियां बनाए रखें। येलो अलर्ट जारी करने का मतलब लोगों को सतर्क बनाए रखना है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है। जिससे जान और माल की क्षति हो सकती है। ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। इस अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में चक्रवात में हवा की स्पीड लगभग 65 से 75 किमी. प्रति घंटा होती है. साथ ही 15 से 33 मिमी. की बारिश होने की भी आशंका बनी रहती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close