IMD Alert : जल्द होगी मानसून की वापसी, 5 चक्रवाती सिस्टम सक्रिय, 18 राज्यों में 3 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

Shri Mi
8 Min Read

देश में एक साथ कई मौसम प्रणाली (Cyclonic sytem active) एक्टिव मोड में आ गई है। वही प्रणालियों की एक सिस्टम तैयार होते हुए भारतीय तट रेखा पर पहुंच रही है। जिसके साथ 25 सितंबर से व्यापक बारिश का दौर शुरू होगा। वही IMD Alert के मुताबिक एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी (BoB) में एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद होगी। 26 सितंबर के आसपास के सर्कुलर(circulation) बनने की उम्मीद जताई जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग की मानें तो 27 सितंबर के आसपास और निकट के इलाकों में इसके एक्टिव होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके कारण पश्चिम बंगाल उड़ीसा आंध्र प्रदेश सहित झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा मौसम विभाग में आज 20 राज्यों में बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।पूर्वोत्तर भारत सहित मध्य भारत के कुछ राज्यों में बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर सहित गुरुग्राम के कई इलाकों में बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद आगरा फिरोजाबाद मैनपुरी नोएडा इटावा में 24 सितंबर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आज फिर से बौछारें का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली के अलावा गाजियाबाद इंदिरापुरम छपरौला नोएडा दादरी ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर सहित अन्य इलाके में मध्यम और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की। इसके अलावा तापमान में तीन से चार फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा दरअसल के जिलों में आज भी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से तबाही मची हुई है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान में दीवार ढहने लगे हैं। आईएमडी ने आज प्रदेश के 30 से अधिक शहरों में बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में यूपी और बुंदेलखंड के अलावा नोएडा गाजियाबाद मेरठ इटावा अलीगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 48 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है। वहीं कन्नौज फतेहपुर जालौन चित्रकूट लखनऊ उन्नाव में सुबह से बादल छाए हुए हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। आगरा में ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कुछ ही देर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बिहार में मानसून चक्रवाती सिस्टम सक्रिय

बिहार में लौटने की राह पर मानसून ने एक बार फिर से अपनी सक्रिय मोड में आ गया है। 27 सितंबर से बिहार में हथिया नक्षत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हथिया नक्षत्र में बारिश से बिहार में स्थिति तरबतर होगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार सीमावर्ती राज्य से होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजर रही है।

जिसके साथ ही मध्य भारत ने भी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है। इसके तेजी से ऊपर उठने के कारण मानसून की स्थिति मजबूत हो गई है। बिहार के 30 जिलों में आज भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले 2 से 3 दिन के दरमियान बिहार में तेज हवा चलने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल उड़ीसा में कम दबाव के क्षेत्र निर्मित हो रहे हैं। जिससे मौसम गतिविधि में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा।

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।झारखंड के गोड्डा पाकुड़ गिरिडीह के कुछ भागों में 2 से 3 घंटे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।इसके अलावा रांची और संथाल परगना के कुछ इलाकों में भी गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी-CG में बारिश

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान और गुजरात में भी बारिश की स्थिति देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है पिछले 3 दिन से प्रदेश में झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया। दरअसल मध्य क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र हुआ है। जिसके कारण बारिश की गतिविधियां तेज हुई है।

हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही मानसून की विदाई के साथ ही बारिश में कमी देखी जाएगी। वही जिन जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया। उसमें आगर शाजापुर शिवपुर गुना शिवपुरी नीमच मंदसौर धार और खरगोन शामिल है। इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। दरअसल राजस्थान मौसम विभाग की माने तो कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश है।जलजमाव जैसी स्थिति हो गई है। भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पर्वतीय राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल राज्य मार्ग भूस्खलन से बंद हो गए हैं इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण मिट्टी का दबाव कटा जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश

राजस्थानी मानसून की सक्रियता के कारण शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश देखी गई है। वहीं शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। जयपुर अलवर कोटा सीकर चूरू के अलावा अजमेर अलवर भरतपुर भीलवाड़ा बूंदी धौलपुर जयपुर कोटा और सीकर में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम प्रणाली

देशभर में फिलहाल 5 मौसम प्रणाली है, जिसके कारण कई राज्यों में बारिश का सिलसिला बढ़ गया है। वहीं सितंबर अंत के साथ ही अक्टूबर की शुरुआत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश की वजह से एक बार फिर से ठंड के आने की संभावना जाहिर की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close