IMD Alert-झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज…IMD ने कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert/दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, ऑफिस और काम पर घर से बाहर जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों तक कमोबेश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा।

दिल्ली में रविवार को भी दिनभर बादल छाए रहे और हवा में नमी का स्तर 90 से 42 रह, हालांकि कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। शाम में हवा चलने से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन में देशभर में मौसम के रुख में भी बदलाव आने वाला है।जिन राज्यों में हीटवेव चल रही है उन राज्यों में गर्मी का प्रकोप कम हो जाएगा और मानसून की दस्तक से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

हीटवेव का प्रकोप झेल रहे राज्यों में जानें कब होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार जिन राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से तेज वर्षा हो रही है, वहां एक-दो दिन में बारिश में कमी आएगी और जिन राज्यों में छिटपुट बारिश हो रही है

वहां अभी चार से पांच दिन तक ऐसा दौर जारी रहेगा। विभाग ने कहा है कि गर्मी का प्रकोप झेल रहे उत्तर भारत के राज्यों में 26-27 जून से बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close