IMD Alert -बारिश के कारण बढ़ी सर्दी,इन राज्यों के लिए मुश्किल भरे अगले 12 घंटे, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

Shri Mi
3 Min Read

IMD Alert-सर्दी के सितम के बीच रविवार शाम से रुक रुककर हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्से में ठंड बढ़ा दी है। वहीं, आज भी मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहने वाला है। मौसम विभाग ने पंजाब, पूर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान के पूर्वी हिस्से और नॉर्थ एमपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने इस चेंज को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बताया है। देश के कुछ हिस्सों में आज भी बूंदाबांदी रहेगी, जिससे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है।

.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 12 घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

वहीं, हरियाणा के यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा के दूर-दराज के इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी समेत तमाम इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लगातार सक्रिय है। इसका असर मंगलवार तक रहने की उम्मीद है। राजस्थान के डीग, लक्ष्मणगढ़ और भरतपुर में भी बारिश का अनुमान है।

यूपी के 42 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, मेरठ , हाथरस और मथुरा में बारिश की संभावना जताई है।  इसके अलावा विभाग ने यूपी के 42 जिलों में तेज हवाओं और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभईत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है,जहां विभाग ने तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है।

इसके अलावा बुलंदशहर, कासगंज, एटा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है। वहीं, रविवार को नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के इलाकों में बारिश हुई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close