चेकिंग में डिग्गी से नशे का जखीरा बरामद..दो आरोपी गिरफ्तार..कार जब्त..मालिक की तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर——चेकिंग के दौरान मस्तूरी पुलिस ने भारी मात्रा नशेळी दवबाइयों को बरामद किया है। उचित दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों को पास से पुलिस को 6900 नाइट्रा टेबलेट और 100 बॉटल कोरेक्स सिरप मिला है।थाना मस्तूरी में उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर और थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने  चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि कार क्रमांक सीजी 10 ए एस 3041 में नशीली दवाई भरकर बिलासपुर की तरफ ले जाया जा रहा है। खबर मिलते ही मस्तूरी पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर कार समेत आरोपियों को धर दबोचा।
         
                      कार को नाकेबंदी कर रोका गया । चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से  नाइट्रा टेबलेट के 6900 टेबलेट और  और कार्टून में 100 बॉटल कोरेक्स बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की जरहा भाटा मिनी बस्ती के अक्षय कुर्रे ने कार देकर नशीली दवाई लाने के लिए भेजा था ।पुलिस ने आरोपी दुर्गेश कुमार मनहर निवासी जरहाभाटा और गुलशन रात्रे निवासी बकरकुदा, मल्हार थाना मस्तूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कार को जब्त कर  मालिक की तलाश की जा रही है।
close