भूपेश सरकार ने साढ़े चार साल में ऐतिहासिक निर्णय, केंद्र के समान DA व पदोन्नति में आरक्षण पर उम्मीद कायम 

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली:गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ GEWA की ओर से तैयार किया कर्मचारी हित मे छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि वाला ब्रोशर का विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने किया अनावरण । जिसमे सरकार के साढ़े चार साल की राज्य के कर्मचारियों के लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को बताया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ब्रोशर के विषय मे जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि हम राज्य सरकार के कर्मचारी है।

हक के लिए आंदोलन भी करते है और मांगे पूरा होने पर सरकार का सम्मान आभार भी व्यक्त करते है। और इसी बहाने हम अपनी कई मांगो को सरकार के सामने लाते है। यह पदोन्नति में आरक्षण और केंद्र के समान DA देने के लिए ज्ञापन भी देने का नवाचार है।

नवरंग गुरुजी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आर्थिक पक्ष को ध्यान में रख कर देखा जाए तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने वित्तीय मजबूरियों के बावजूद राज्य के कर्मचारियों के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया और कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्ष बंधन को समाप्त कर शिक्षा कर्मियों का सम्पूर्ण संविलियन किया ,कर्मचारियों को पूरानी पेंशन की बहाली की ,कोरोना से दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित को 10%पद पर अनुकंपा नियुक्ति के बंधन को शिथिल कर सभी आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिया ,जमीन से जुड़े आँगन बॉडी कार्यकर्ता व सफाई कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि किया ,शनिवार अवकाश की घोषणा ।

बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता , आवेदन फीस की माफी , सालों से लंबित लाखों पदों पर पदोन्नति की सौगात सहित वर्तमान में नित नए निर्णय लेने की स्थिति से राज्य के सभी शासकीय सेवक में खुशी की लहर है।

कर्मचारी नेता नवरंग गुरुजी ने बताया किराज्य सरकार की कर्मचारी हितों की नीतियों निर्णयों उपलब्धियो का ब्रोशर का प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने रायपुर में अपने निवास कार्यलय अनावरण किया।

उन्होंने ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में भरोसा दिलाया कि सरकार लाखों अनियमित तथा ,संविदा कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार कर नियमित करने ,केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने ,पदोन्नति में आरक्षण ,फ़र्जी जाति से नौकरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने संजीदगी से काम कर रही हैं ,तथा लम्बीत DA पर मुख्यमंत्री से बात कर शीघ्र निर्णय का भरोसा दिलाया है।

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जांगड़े व विजय कुमार मारखंडे ने बताया कि ब्रोसर के अनावरण कार्यक्रम डॉ मंहत के OSD ए के घृतलहरे उपस्थित व संगठन के तरफ़ से महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाटले रायपुर के महिला प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष अंजू लता टंडन बसंत बंजारे ,एवन बंजारे ,सनत बंजारे राधेश्याम टंडन संतोष सोनकर हुलासी साहू अंजू सप्रे ,दिनेश घोसले , बसंत जांगड़े, परस अंचल, चेतन चतुर्वेदी शामिल रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close