इस तरह बढ़ेंगा मतदान का प्रतिशत…रिटर्निंग अधिकारी ने बताया…बच्चों के बीच कराया गया मॉक पोल…रंगोली बनाकर छात्राओं ने लिया संकल्प

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
भाटापारा–जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने अलग अलग स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों जागरूकता रैली निकली। विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाटापारा के रिटर्निंग अधिकारी  नरेंद्र बंजारा के निर्देश पर विकासखंड भाटापारा स्थित शासकीय,अशासकीय शालाओं में नए उम्र के बच्चों को मतदान और चुनाव के महत्व के बारे में बताया गया। विशेषकर नवमी से बारहवीं तक के बच्चों को अपने अपने क्षेत्र में शिक्षकों, पालको, युवाओं की मौजूदगी में मताधिकार के महत्व को समझाया गया।
 
 
 ज्यादा से ज्यादा वोटिंग का प्रयास…बंजारा
मालूम हो कि 12 और  13 अगस्त के अलावा  18 और  19 अगस्त को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर लगाया गया। रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र बंजारा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान का मूल उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केन्द्र तक लाना है। ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत को बढ़ाना भी है।
बंजारा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में करहीबाजार उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने  स्कूल  प्रांगण में भारत की मानव आकृति बनाका सभी को जागरूक किया है।
 
 
रैली निकालकर किया जागरूक
शासकीय पंचम दीवान बालिका विद्यालय के छात्राओं ने भारत माता की गोद में रंगोली बनाकर जनता को मतदान किए जाने के प्रति जागरूक किया। दोपहर में शा गजानन महाविद्यालय आईटीआई कॉलेज और अन्य  स्कूलों के बच्चों ने मतदाता जागरण  रैली निकाल मजबूत लोकतंत्र का संदेश दिया। नगर भ्रमण के दौरान बच्चों ने शहरवासियों को मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा।
 
 
ईव्हीएम मशीन पर मॉक पोलिंंग
अतिथियों और जानकार लोगों ने अभियान के तहत महाविद्यालय में मतदान की महत्ता प्रकाश डाला।  जागरूक लोगों ने बताया कि ऐसी छात्राएं और महिलाएं जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है… अथवा हो चुकी है, उन्हें  वोटर हेल्प लाईन से जुड़कर  मतदाता सूची दर्जन कराना होगा। इस दौरान विशेषज्ञों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बताया। फार्म 6 के बारे में विस्तार से बताया।  साथ ही ई व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन कर छात्राओं से मॉक पोल भी करवाया। 
भाटापारा विधानसभा के शहरीऔर  ग्रामीण इलाकों के मरहाविद्यालयों, स्कूलों के विद्यार्थियों, युवा समूह और वं विभिन्न विभागो के शासकीय सेवको ने बड़ी संख्या में मतदाता जागरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
close