Covid-7 दिन में 44 बच्चे कोरोना संक्रमित, पूरे देश में फैल रही दहशत

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लोगों की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में पिछले 7 दिन में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए बच्चों की कुल संख्या अब 44 पर पहुंच गई है. इसके चलते स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं और फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गई हैं.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 7 दिन में 44 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं. नोएडा में कोरोना के कुल मामले 167 हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासन ने की मास्क लगाने की अपील
इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई थी, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल थे. प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11,191 पर पहुंच गई है.

इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई और 810 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. इस बीच दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर भी दिल्ली सरकार सतर्क है. 20 अप्रैल को डीडीएमए इस संबंध में बैठक भी करने वाला है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close