डेरा हेडक्वार्टर में अवैध विस्फोटक की फैक्ट्री सील,आज तलाशी का दूसरा दिन

Shri Mi
1 Min Read

81-96-Sirsa_5_5नईदिल्ली।रेप मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत सिंह के हेडक्वार्टर डेरा सच्चा सौदा की शुक्रवार को पूरे दिन तलाशी ली गई। जांच टीम को इस दौरान गुरमीत सिंह की निजी करेंसी, भारी मात्रा में कैश, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, वॉकी टॉकी और एक लेक्सेस गाड़ी हाथ लगी है।सिरसा स्थित डेरा की शनिवार को भी तलाशी जारी रहेगी।खबरों के मुताबिक इस बीच खुफिया एजेंसियों ने गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की जान के खतरे का अंदेशा जताया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          गुरमीत के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत गायब है। पुलिस की कई टीमें हनीप्रीत की तलाश में जुटी हुई हैं।खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि हनीप्रीत की हत्या हो सकती है, उसकी जान को खतरा है। आपको बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने 1 सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी किया था।बात दे कि डेरा सच्चा सौदा परिसर में अवैध विस्फोटक फैक्ट्री सील कर दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close