Kanker-जिले में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई

Shri Mi

Kanker/जिले  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगातार शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में जिले से लगभग 8 हजार छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 7 हजार 334 छात्र सम्मिलित हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने बताया कि पूर्व में जहां इस प्रकार के चयन परीक्षा में केवल निजी विद्यालय अथवा जागरूक पालक के छात्र ही प्रवेश परीक्षा में भाग लेते थे वर्तमान में सुदूर अंचल के छात्र भी भाग लेते हैं। पूर्व में प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में एक या दो परीक्षा केन्द्र होते थे

इस सत्र सभी विकासखंडों में 3-4 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अंतागढ़ में तीन, विकासखंड भानुप्रतापपुर में 04 परीक्षा, कोयलीबेडा में 06 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इसी तरह विकासखंड दुर्गूकोंदल में चार केन्द्र, चारामा में 04 परीक्षा केन्द्र, कांकेर में 03 तथा विकासखंड नरहरपुर में चार परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के अंतर्गत जहां 8 हजार छात्र जवाहर नवोदय परीक्षा के लिए प्रवेश फार्म भरे थे, उसमें से 7 हजार 334 छात्र सम्मिलित हुए, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। गत सत्र 2022-23 में जहां 4 हजार छात्रों ने भाग लिया था और स्वीकृत 80 सीट में से 67 शासकीय विद्यालय के बच्चों ने कक्षा 6वीं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित हुए थे।

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय परीक्षा प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा है, जिससे बच्चे प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार हो जाते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ इन बच्चों को सैनिक स्कूल परीक्षा के लिए भी तैयार किया गया है ताकि बच्चे भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट परिणाम ला सकें।

अभियान चलाया जाकर विगत सत्रों से जिले में प्रत्येक प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा हेतु छात्रों को तैयार किया जा रहा है। जिले में केवल बोर्ड  परीक्षा ही नही जेईई मेंस, नीट परीक्षा की भी बच्चों को तैयारी कराई जा रही है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close