CG NEWS- जिंदल पावर के गुणवता समूहों ने जीता पार एक्सीलेंस अवार्ड

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS -रायगढ़ ।   क्वालिटी फोरम ऑफ इंडिया प्रत्येक वर्ष गुणवत्ता समूहों का वार्षिक अधिवेशन कराता है,इस वर्ष भी Integrated Quality Concepts: “The Gateway to Global Leadership” विषय पर आधारित वार्षिक अधिवेशन MGM विश्वविद्यालय औरंगाबाद के मेजबानी में 36 वां नेशनल कन्वेंशन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था।जहां जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के गुणवत्ता समूह ने सर्वोत्कृष्टता हासिल की है। टीम ने एक्सीलेंस अवार्ड जीता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह टीम 2013 से गुणवत्ता का अलख जगाते आ रहें है । एक बार पुनः क्वालिटी सर्किल टीम आकाश से
जिंदल पावर टीम से पुष्पक साहा,अजय पटनायक, मिनकेतन नायक, जयराम गुड़िया,मकरध्वज राठिया, तथा टीम कस्तूरी से मनोज मिश्रा,मुकेश निषाद,गणेश महाराणा,कृष्णा राठिया,अमरेश जेना, व टीम मृगतृष्णा से जनता बेहरा,प्रभुदत्त बक्शी ,संतोष यादव,विनोद पुथाल,हरकेश्वर चौधरी,यार सिंह सिदार तथा क्वाडिनेटर अख्तर खान ने भागीदारी की थी, आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के विभिन्न संस्थानों से 15000 से अधिक सदस्यों ने भी भागीदारी की थी । इस अधिवेशन में जिंदल के तीनो ही टीमों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सर्वोत्कृष्टता हासिल करते हुए पार एक्सीलेंस अवार्ड पाकर जिंदल पावर लिमिटेड तमनार का नाम एक बार फिर से रौशन किया । इसी जीत के साथ ही अंतराष्ट्रीय अधिवेशन, जो की 2023 में बीजिंग चीन में आयोजित होने वाली है, वहा तीनो ही टीमों ने क्वालिफाइड कर लिया है । इनके प्रदर्शन से खुश होकर प्लांट प्रमुख सी एन सिंह,गजेंद्र रावत,प्रतीक बोस,अशोक सिंह, ओम प्रकाश, एस के पाल,मनीष कुमार,पवन शुक्ला, मुकेश दुबे,रवि साहू,अमित गुहा रॉय,निहार रंजन,अश्विनी सिंह,तथा जिंदल पावर लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों ने शुभकामनाये दी है।

 

close