Jobs- कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी:10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई

Shri Mi
4 Min Read

Jobs-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए 205 पदों पर वैकेंसी निकली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद इसके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) जून-जुलाई 2022 में आयोजित होगा। जिसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

  • जूनियर असिस्टेंट-तबुलेट या कम ऑपरेटर – 10 पद
  • जूनियर स्टेनोग्राफर – 15 पद
  • अर्दली/चौकीदार एआर/चतुर्थ श्रेणी – 42 पद
  • भूविज्ञानी सहायक ग्रेड II – 1 पद
  • मिनरल गार्ड/माइनिंग हेल्पर/हेल्पर – 16 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद
  • लेबोरेटरी अटेंडेंट – 1 पद
  • ड्रिल ऑपरेटर-II – 2 पद
  • ड्रिल हेल्पर – 8 पद
  • चौकीदार – 6 पद
  • स्टोर खलासी – 4 पद
  • फिटर – 1 पद
  • ड्राइवर ग्रेड-II – 2 पद
  • इंस्ट्रक्टर क्ले मोल्डिंग लद्दाख – 1 पद
  • सहायक हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी – 22 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद
  • सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – 25 पद
  • प्रशिक्षक – 16 पद
  • सहायक कैमरामैन – 6 पद
  • कम्पाइलर – 6 पद

सैलरी
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 35 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 13 हजार 500 रुपए तक हर महीने सैलरी के रूप में दिए जाएंगे।

एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा सिलेक्शन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो जून के आखिरी या फिर जुलाई के शुरुआती सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इसके बाद सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

फीस
जो भी उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनको आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे करें अप्लाई

  • नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • खुद को रजिस्टर करें और जनरेट हुए आईडी-पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • अब आपको Apply Others Phase-XI/2023/Selection Posts सेक्शन में जाना होगा।
  • पोस्ट को सेलेक्ट करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • एप्लिकेशन फीस को भरें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार

अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close