कोनी,सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई..2 कोचिया गिरफ्तार..भारी मात्रा में शराब बरामद..आदतन बदमाश भी पकड़ाया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिरगिट्टी और कोनी थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब शराब बरामद किया गया है। शराब के अवैध व्यवसाय से जुड़े दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है। सिरगिट्टी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गणेशनगर से कोचिया को शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी दीपक मानिकपुरी के पास से 35 पाव देशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दीपक मानिकपुरी आदतन बदमाश है। जुआ सट्टा खेलने और खिलाने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है। इसके अलावा कोनी पुलिस ने भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक कोचिया को शराब बेचते धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी  खिलाफ आबकारी एक्ट के अलावा मोटर व्हीकल एक्ट का भी अपराध दर्ज किया है।
 
कोनी थाना पुलिस कार्रवाई
                   
                 मुखबीर से कोनी पुलिस को जानकारी मिली कि अमतरा कछार निवासी दिनेश मरकाम उर्फ ओढ़वा पिता स्व. टीका राम गोंड़ महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोनी पुलिस ने धावा बोलकर दिनेश मरकाम के ठिकाने से 7 लीटर  महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2)  का प्रकरण दर्ज किया है।
      
          पुलिस के अनुसार दिनेश मरकाम पहले भी कई बार शराब बनाने और अवैध बिक्री के आरोप में जे जा चुका है। दिनेश पर आबकारी एक्ट के अलावा मोटर व्हीकल एक्ट का भी अपराध दर्ज किया गया है।
close