CG Coaching Institute: School टाइम पर क्लास लगाने वाले कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की मांग…DPI को पत्र

Shri Mi

CG Coaching Institute/रायपुर। डमी एडमिशन के लिए दोषी द्रोणाचार्य पब्लिक School और वाइकन स्कूल की मान्यता रद्द करने के बाद अब कोचिंग सेंटर्स पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के राजीव गुप्ता, मोती जैन ने संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय,इन्द्रावती भवन को पत्र भेजा है। इसमें school  के समय में संचालित कोचिंग संस्थाओं पर कार्रवाई की मांग की है।एसोसिएशन का कहना है रायपुर में बहुत से कोचिंग संस्थान संचालित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Coaching Institute/इन कोचिंग संस्थाओं में स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी जो कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के हैं वह भी स्कूल के समय इन कोचिंग संस्थाओं में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं जो कि नियमित: गलत है । इसलिए  कोचिंग संस्थाओं को निर्देशित किया जाए कि वह स्कूल संचालन के समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं तथा 12वीं के बच्चों को प्रवेश ना दें।

बिहार में भी स्कूल के समय पर कोचिंग संस्थानों के संचालक पर रोक लग गई है।CG Coaching Institute

संगठन कोचिंग संस्थाओं या कोचिंग में पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्कूल के समय ड्राप लिए हुए विद्यार्थियों को पढाया जाए।कोचिंग संस्थाओं पर कार्यवाही हेतु पूर्व में भी कार्यवाही हेतु  पत्र संगठन द्वारा लिखा जा चूका है। इस हेतु जो भी नियमानुसार कार्रवाई आपके द्वारा की जाएगी उसका एसोसिएशन समर्थन करेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close