एक साथ 11 सीसीटीवी पार…दो नाबालिग समेत तीन ने दिया चोरी को अंजाम…डेढ़ लाख का सामान बरामद

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—न रहेगी बांस ने बजेगी बासुंरी के तर्ज पर चोरों ने सिलसिलेवार करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरा को निशाना बनाया। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 11 सीसीटीवी कैमरा बरामद किया। बरामद कैमरा की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपयों से अधिक है। बहरहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोनी पुलिस के अनुसार तेलीपारा निवासी विद्याचरण अग्रवाल ने सीसीटीवी कैमरा चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराय। पीड़ित ने बताया कि वह श्रीबालाजी कंट्रक्शन कंपनी बिलासपुर में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करता है। SIIPL कंपनी हैदराबाद से पेटी कांटेक्टर के रूप में गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी में बिल्डिंग निर्माण, सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का लिया।

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 9 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे ब्वायस हास्टल नवनिर्मित बिल्डिंग गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में हनीवेल कंपनी का सी.सी.टी.व्ही. कैमरा कमरे में रखा। इसके बाद कर्मचारी बाहर से ताला लगाकर चला गया।

  10 अप्रैल की सुबह 10 बजे कर्मचारी आकाश गोश्वामी हास्टल के पास आया। इस दौरान उसने देखा कि दरवाजा के उपर का ग्लास टूटा हुआ है। कमरा असे सीसीटीव्ही कैमरा गायब है। आरोपी कांच तोड़कर कमरा में घुसा और कैमरों पर हाथ साफ किया है।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर भरनी निवासी आरोपी सूरज साहू को पकड़ा गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि सूरज साहू सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है। पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज साहू ने कैमरा चोरी का जुर्म कबूल किया।

आरोपी ने बताया कि चोरी के सात कैमरा ग्राम सेमरताल निवासी दुकानदार अक्षय कुमार साहू को 5600 रूपए में बेचा है। 4 कैमरा घर के पैरावट में छिपाकर रखा है। पूछताछ के बाद खरीदार अक्षय साहू को 7 कैमरा के साथ पकड़ा गया। पैरावट में छिपाकर रखे गये कैमरों को मिलाकर कुल 11 नग कैमरा जब्त किया गया। बरामद कैमरों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपयों से अधिक है। आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

close