जबलपुर की तरह प्रयागराज फ्लाइट भी सप्ताह में 4 दिन चले,इससे दिल्ली की सीधी उड़ान 4 दिन मिल सकेगी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर – हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एलाइंस Air के द्वारा दिल्ली जबलपुर बिलासपुर उड़ान के चौथे दिन सोमवार को बहाल करने पर संतोष जगाया है। परंतु मांग की है कि प्रयागराज उड़ान को भी पहले की तरह सप्ताह में चार दिन चलाया जाए इससे दिल्ली की सीधी उड़ान की सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने केंद्र सरकार और अलायंस Air को बिलासपुर दिल्ली सीधी उड़ान के लिए साधुवाद तो दिया परंतु कहा की जब तक बिलासपुर को देश के चारों दिशाओं में कम से कम एक महानगर तक सप्ताह में सातों दिन सीधी फ्लाइट नहीं मिलेगी तब तक बिलासपुर अंचल के साथ न्याय नहीं होगा।

गौरतलाप है कि बिलासपुर का हवाई अड्डा राज्य के 32 में से 17 जिलों और मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है ।

यदि यहां देश के चारों दिशाओं के लिए रोज हवाई सुविधा उपलब्ध हो तो लोग बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट से उड़ान भरना पसंद करेंगे इसके साथ ही समिति ने एलाइंस Air से यह मांग की है कि वह दिल्ली की सीधी उड़ान का किराया चार से ₹5000 रखें जैसा की रायपुर से दिल्ली का किराया रहता है यदि किराया 5000 तक रखा गया तो बड़ी संख्या में यात्री बिलासपुर से प्लेन पकड़ना पसंद करेंगे

हवाई सुविधा समिति का महा धरना आंदोलन आज भी जारी रहा और इस में आगमन के कम से महापौर रामशरण यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, महेश दुबे, शिवाय मुदलियार , रंजीत खनूजा, समीर अहमद, कमल सिंह, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, कश्यप दीपक, गोपाल दुबे, चित्रकांत श्रीवास, चंद्र प्रकाश जायसवाल, रवि बनर्जी, अखिल अली, मोहसिन अली, विजय वर्मा राशिद बॉक्स, संतोष पीपलवा, राकेश शर्मा, संजय पिल्ले, सौरभ प्रताप सिंह, पुनाराम सोनी, प्रकाश बारानी, संदीप दुबे, द्वारिका प्रसाद तिवारी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close