20 करोड़ का गटक गए दारू..7 मार्च को बिलासपुरियों ने खरीदा 9 करोड़ 58 लाख का शराब…प्रदेश में दूसरा स्थान का बनाया रिकार्ड

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर— जिले की जनता ने होली के दौरान करीब 20 करोड़ की दारू गटक कर प्रदेश में नया रिकार्ड स्थापित किया है। होली के एक दिन पहले तक मात्र तीन दिनों के भीतर बिलासपुर की जनता ने करीब 20 करोड़ से अधिक की शराब पीकर रायपुर के बाद प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। होली के एक दिन दिन यानि सात मार्च को बिलासपुर की जनता ने जिले के कुल 69 दुकानों में 9 करोड़ 57 लाख 28 हजार से अधिक शराब खरीद कर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। 7 मार्च को देशी पीने वालों से अधिक  विदेशी मदिरा प्रेमियों ने करीब 87 लाख रूपयों का शराब गटके हैं। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार होली के एक दिन पहले तीन दिनों में बिलासपुर ने प्रदेश में शराब बिक्री मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। तीन दिनों में बिलासपुर ने 20 करोड़ रूपयों से अधिक की शराब बिक्री का रिकार्ड स्थापित किया है। प्रदेश में सर्वाधिक शराब बेचने वाले जिलो में रायपुर ने पहला और बिलासपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। रायपुर सर्वाधिक 40 करोड़ की कमाई कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि पिछले साल दुर्ग ने पहला स्थान हासिल किया था।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि 5 से सात 7 मार्च के बीच अंग्रेजी शराब की सर्वाधिक खपत दर्ज किया गया। जिले के कुल 69 दुकानों में से 40 दुकानों में देशी और विदेशी मदिरा की संयुक्त बिक्री का प्रावधान है। जबकि 29 दुकानों में सिर्फ देशी मदिरा की बिक्री होती है। 6 मार्च को कुल 69 दुकानों में करीब 72 लाख की शराब बिक्री हुई। इसके एक दिन पहले यानि 5 मार्च को करीब 5 करोड़ रूपयों का मुनाफा हुआ। होली के एक दिन पहले बिलासपुर के कुल 69 दुकानों से लोगों ने करीब 9 करोड़  58 लाख का  शराब खरीदा है।

सर्वाधिक पांच बिक्री केन्द्र वाले देशी विदेशी मदिरा दुकान

आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार सात मार्च को शहर में पांच अंग्रेजी दुकानों में सर्वाधिक विदेशी मदिरा की बिक्री हुई है। व्यापार विहार स्थित दुकान में सात मार्च को 33 लाख 75 हजार, चुचुहियापारा में 27 लाख 18 हजार, लिंक रोड स्थित प्रीमियम शाप से 25 लाख 70 और वसुंधरा नगर दुकान से 24 लाख रूपयों से अधिक की शराब बिक्री हुई है। 

आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार होली के एक दिन पहले यानि सात मार्च को पांच दुकानों से रिकार्ड तोड़ देशी शराब की बिक्री हुई है। एक दिन में तखतपुर दुकान से 17 लाख 35 हजार से अधिक देशी शराब की खबत हुई है। बिल्हा शराब दुकान से 17 लाख 20 हजार, दगोरी शराब दुकान से 17 लाख 13 हजार और चांटीडीह सब्जी मण्डी स्थित देशी शराब दुकान से 15 लाख 28 रूपयों का शराब बेचा गया है।

बिलासपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान

आबकारी विभाग के अधिकारी नरे बताया कि प्रदेश में होली के तीन दिन पहले तक रायपुर ने चालिस करोड़ की कमाई कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। एक दिन पहले यानि सात मार्च को भी रायपुर ने प्रदेश में सर्वाधिक शराब बिक्री का रिकार्ड बनाया है। इसके बाद तीन दिनों में बिलासपुर ने 20 करोड़ से अधिक की शराब बिक्री कर दूसरा स्थान हासिल किया है। सात मार्च को 9 लाख 58 लाख से अधिक की कमाई कर बिलासपुर आबकारी विभाग ने मात्र एक दिन में रिकार्ड बिक्री कर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है।

बहरहाल इस उपलब्धि को लेकर आबकारी विभाग में खुशी का वातावरण है। बताया जा रहा है कि खुद आबकारी टीम बिलासुपर को भी विश्वास नही था कि बिलासपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल होगा। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि बिलासपुर को किसी भी हाल में और किसी भी मामले में दूसरा स्थान हरगिज मंजूर नहीं है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो बिलासपुर की जनता साल 2024 में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश में नया रिकार्ड स्थापित करने को तैयार है।

close