हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सांसद, संसदीय सचिव रश्मि सिंह और विधायक धरम कौशिक के घर गांधीगिरी प्रदर्शन किया

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर – हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपने तय कार्यक्रम अनुसार आंदोलन के कदम उठाते हुए बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद होने के फैसले का विरोध शुरू कर दिया है. आज हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह और एयरपोर्ट क्षेत्र के विधायक धरम कौशिक के घर गांधीगिरी प्रदर्शन किया. इसके तहत राज नेताओ को गुलाब भेट किये गए, जो नहीं मिले उनके दरवाजे पर गुलाब फूल लगाए गए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति के द्वारा पूर्व सूचन के बाद भी घर पर केवल विधायक धरम लाल कौशिक ही मिले और उन्होंने मुद्दे पर चरण नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखने का भरोसा दिया.हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी बात कहते हुए आगे कहा कि केवल ५ माह पहले शुरू की गई बिलासपुर इंदौर उड़ान को किस आधार पर बंद किया जा रहा है इस पर अलायन्स एयर कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है .

अब तक इस फ्लाइट को तीन हजार से अधिक यात्री उपयोग कर चुके है. और पर यात्री नहीं मिलने का तर्क झूठा है. समिति ने कहा कि वैसे भी किसी फ्लाइट की एक साल की परफॉरमेंस देखने के बाद ही उस पर कोई फैसला किया जा सकता है.

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आगे कहा कि बिलासपुर भोपाल फ्लाइट उड़ान योजना के तहत संचालित थी जिसे तीन माह बंद नहीं किया जा सकता था इसलिए षड़यंत्र के तहत पहले उसे इंदौर की सामन्य फ्लाइट में बदला गया और मात्रा ५ महीने में बंद किया जा रहा है. समिति आज के गांधीगिरी प्रदर्शन के बाद १७ मार्च को कैंडल मार्च निकला जाएगा. इस बीच अगर उड़ान बंद करने का फैसला वापस हो जाए तो ठीक नहीं तो घेराव और बंद जैसे कदम भी उठाये जाएंगे.

आज गाँधी गिरी करने गए दल में में देवेंद्र सिंह ठाकुर, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, महेश दुबे, संजय पिल्लै, समीर अहमद, बद्री यादव, अभय नयायन राय, विनय शुक्ल, दीपक कशयप, अनिल गुलहरे, अमर बजाज, संतोष पीपलवा, एस आर टाटा, चन्दन केशरी, संत कुमार नेताम, चंद्र प्रकाश जायसवाल, नवीन वर्मा. ओम प्रकाश शर्मा, अक्षय जैन और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close