Loksabha Chunav Training-सेक्टर अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Shri Mi
3 Min Read

Loksabha Chunav Training/सूरजपुर/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन में एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी कमलेश नंदनी साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सेक्टर अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Chunav Training/जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी. सोनी प्राचार्य द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से सेक्टर अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग का भौतिक सत्यापन करना, मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं  सुनिश्चित करना, वल्नरेबल मेपिंग एवं उसका चिन्हांकन, कृटिकल मतदान केन्द्र के 7 पैरामीटर, ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पैट की क्रियाविधि तथा उसमें होने वाली त्रुटियां और उसका निराकरण, मॉकपोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान ईव्हीएम एवं व्ही व्ही पैट के रिप्लेसमेंट संबंधी प्रोटोकॉल, मतदान की प्रक्रिया, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 ब् एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी का भरना, मतदान सामग्री वितरण दिनांक को सेक्टर अधिकारी के कार्य और मतदान दिवस के दिन सेक्टर अधिकारियों के कार्य तथा उनके द्वारा जमा किये जाने वाले प्रपत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Loksabha Chunav Training/ उन्हें बताया गया कि सेक्टर वे भौगौलिक क्षेत्र है जिसके अंतर्गत लगभग 10-12 मतदान केन्द्र होते हैं। चुनाव प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए सेक्टर का निर्माण किया जाता है जिसका प्रभारी सेक्टर होता है। निर्वाचन प्रबंधन में यह अधिकारी महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदार अधिकारी होता है जो अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं एवं चुनावी प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते है।

Loksabha Chunav Training/प्रत्येक मतदान केन्द्र में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं भवन की अच्छी स्थिति, पर्याप्त फर्नीचर, बिजली, पेयजल, शौचालय, छाया, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना होता है। यदि उनके क्षेत्र में कोई वल्नरेबल पारा मोहल्ला है जहां मतदाताओं के समुह को डरा धमका कर स्वतंत्र मतदान करने से रोका जाता है, इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को जमा करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Loksabha Chunav 2024/ उन्हें यह भी कहा गया की मतदान केंन्द्रों तक पहुंच मार्ग में यदि किसी मरम्मत की आवश्यकता हो तो इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय को दे। पहुंच मार्ग हेतु तैयार अग्रिम रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन करें। यदि कोई मतदान केन्द्र नेटवर्क विहीन है तो इसकी जानकारी जिला कार्यालय को दे। सेक्टर अधिकारियों को मतदान दलों द्वारा सामग्री संग्रहण केन्द्र पर जमा किये जाने वाले 06 मास्टर लिफाफे के के बारे में भी जानकारी दी गई।

Loksabha Chunav 2024/इस प्रशिक्षण में तीनों विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव और 06 प्रतापपुर के सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close