Eklavya School Admission: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश , 18 अप्रैल तक Online आवेदन

Shri Mi
4 Min Read

Eklavya School Admission/कोण्डागांव/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों गोलावण्ड, चिचाड़ी, बेड़मा, कोरगांव एवं शामपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आगामी 18 अप्रैल 2024 तक वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Eklavya School Admission/उक्त कक्षा में प्रवेश के लिए 18 मई 2024 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिले के उक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में बच्चों को चयन परीक्षा में प्रावीण्यता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

Eklavya School Admission/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु उल्लेखित वर्ग के छात्र-छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 की स्थिति में न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत की उपस्थिति में जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को जिला कार्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में रविवार को प्रकाशन एवं मुद्रक के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 – (क) के तहत निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों अथवा राजनैतिक दलों द्वारा कराए जाने वाले पुस्तिका या पोस्टरों के मुद्रण और प्रकाशन संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि कोई भी व्यक्ति ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते नहीं हो मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न ही मुद्रित प्रकाशित कराएगा।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स श्री शिवलाल शर्मा, ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को प्रशिक्षण दिया।मास्टर ट्रेनर्स ने मुद्रण एवं प्रकाशन से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को उस दशा में के सिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित कराएगा, जिसमें वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, अनुप्रमाणित द्विप्रतीक घोषणा मुद्रक को परिदत्त कर देता है तथा उस दशा में के सिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित कराए, जिसमें कि मुद्रक घोषणा की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति के सहित उस दशा में जिसमें वह राज्य की राजधानी में मुद्रित की जाती है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तथा किसी अन्य दशा में उस जिले के जिसमें कि वह मुद्रित की जाती है। जिला मजिस्ट्रेट को दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात् युक्तियुक्त समय के भीतर भेज देता है।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि धारा के प्रयोजनों के लिए दस्तावेज की अनेकानेक प्रतियां बनाने की किसी ऐसी प्रक्रिया के लिए जो हाथ से नकल करके ऐसी प्रतियां बनाने से भिन्न है, यह समझा जाएगा कि वह मुद्रण है, और मुद्रक पद का अर्थ तद्नुसार लगाया जाएगा तथा निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर से किसी अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के समूह के निर्वाचन को संप्रवर्तित या प्रतिकूलता प्रभावित करने के प्रयोजन के लिए वितरित कोई मुद्रित पुस्तिका, परचा या अन्य दस्तावेज या निर्वाचन के प्रति निर्देश करने वाला कोई प्ले कार्ड या पोस्टर अभिप्रेत है।

जो कोई व्यक्ति उप धारा (1) उपधारा (2) के उपबन्धों में से किसी का उल्लंघन करेगा, वह कारावास से, जिसकी अवधि 6 मास तक की हो सकेगी या जुर्माने से, जो दो हजार रूपए तक का हो सकेगा या दोनों से, दण्डनीय होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रकाशकों एवं मुद्रकों को प्रपत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रिंटिंग लेस संचालक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close