Loksabha Election:डॉ रमन ने कहा-नक्सलियों की अराजक मानसिकता का जवाब हम मतदान के माध्यम से देंगे

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से ही शुरु हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने परिवार के साथ मतदान किया। इसके साथ ही सुकमा में मंत्री कवासी लखमा ने अपने मत का प्रयोग किया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने भी अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं महेंद्र कर्मा की पत्नी देवकी वर्मा ने भी परिवार के साथ फरसगांव जाकर मतदान किया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आज नक्सलियों की अराजक मानसिकता का जवाब हम सभी अपने मतदान के माध्यम से देंगे। आप सभी की उंगलियों पर लगा स्याही का निशान सिर्फ वोट का सूचक नहीं अपितु नक्सलवाद के विरुद्ध जयघोष का तिलक भी है। आइये लोकतंत्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध इस लड़ाई में शामिल हों। #VoteAgainstNaxal

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close