महिला मोर्चा अध्यक्ष ने जताई खुशी…कहा…उज्ज्वला योजना में 300 की सब्सिडी…प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को दिया तोहफा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री चौकसे ने उज्ज्वला योजना गैसे सिलेन्डर पर सब्सिडी दिए जाने पर मोदी सरकार प्रति धन्यवाद जाहिर किया है। भाजपा कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि महिलाओं के हितों को लेकर प्रधानमंत्री ने हमेशा सकारात्मक निर्णय लिया है। एक बार फिर मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना गैस में सब्सिडी देकर महिलाओं के दिल को जीता है।

भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री चौकसे के हवाले से भाजपा कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर उज्ज्वला योजना गैस सिलेन्डर में तीस सौ रूपयों की सब्सिडी दिए जाने पर खुशी जाहिर किया है। जयश्री चौकसे ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट बड़ा फैसला कर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को तोहफा दिया है। कैबिनेट ने तीस सौ रूपयों की छूट देकर गैस सिलेन्डर का दाम 600 कर दिया है।

 जयश्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रिय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में रक्षाबंधन और ओणम त्योहार का विशेष ध्यान रखते हुए रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने का फैसला लिया गया। अब 1100 रुपए वाला सिलेंडर 900 रुपए में मिलेगा। साथ ही  उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 700 रुपए का सिलेन्डर का दाम घटकर 600 रूपए हो गया है। मोदी ने तीन सौ रूपये सब्सिडी का एलान कर बहनों का दिल जीता है। सब्सिडी का लाभ अब देश की 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को मिलेगा। केन्द्र सरकार की घोषणा से महिलाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

close