खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई..अवैध परिवहन करते 25 मामले दर्ज…एक सप्ताह में कुल 53 वाहनों पर काटा गया चालान

Editor
2 Min Read

बिलासपुर—-खनिज विभाग रेत के अवैध उत्खन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर पिछले दो दिनों में दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर 53 प्रकरणों में लाखों रूपयों की चालानी कार्रवाई की गयी है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

खनिज अधिकारी डॉ.डीके मिश्रा ने बताया कि खनिज विभाग टीम ने पिछले दो दिनों में कार्रवाई कर कुल 25 से खनिज परिवहन और उत्खनन के मामले दर्ज किए हैं। एक सप्ताह के भीतर टीम ने कुल 53 से अधिक मामलों में वाहनों को जब्त किया है। साथ ही लाखों रूपयों की चालानी कार्रवाई कर वाहन मालिकों को सख्त निर्देश भी दिया है।

पिछले दो दिनों में कार्रवाई के दौरान दर्ज 25 प्रकरणों में 24 मामले में  रेत और एक प्रकरण गिट्टी का दर्ज हुआ है। दर्ज किए गए सभी प्रकरण लमेर, लारीपारा, सेंदरी, मंगला,उर्तुम,मोहरा इत्यादि क्षेत्रों से हैं। सघन जाँच के दौरान सभी वाहन मालिकों को कार्रवाई के साथ नोटिस जारी किया गया।

खनिज अधिकारी के अनुसार  वर्तमान कार्रवाई के दो दिन पहले यानि सप्ताह की शुरूआत में टीम ने ग्राम जोंधरा, पचपेड़ी, मस्तूरी, लावर, सिरगिट्टी समेत अन्य क्षेत्रों में धर पकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरािन टीम ने कुल 28 प्रकरण दर्ज किए हैं। जब्त सभी वाहनों को अलग अलग थाना, खनिज चौकी में सुरक्षा के बीच रखा गया है।

close