छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में भी कई देशमुख है-BJP

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।भाजपा रायपुर जिला द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के बठेना गांव में अनुसूचित जाति परिवार के 5 लोगों की संयुक्त हत्याकांड के विरोध में और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बुढ़ापारा धरना स्थल एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने के माध्यम से भाजपा नेताओं ने सरकार को चेताया कि जो मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा नही सकता वह छत्तीसगढ़ को कैसे संभालेगा ।धरने को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ,ओंकार बैस ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पांडे,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल व अन्य नेतागण ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध व बठेना में हुए हृदय विदारक घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा की सरकार के संरक्षण के बिना अपराध काबू से बाहर हो जाना संभव नहीं है, और प्रदेश में घट रहे अपराधों के संदर्भ में सरकार का असंवेदनशील रवैया चकित कर देने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा नेताओं ने कहा छत्तीसगढ़ में भी भुपेश सरकार में कई देशमुख है जो जनहित के बजाय पैसा वसूली में लिप्त है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की परवाह न कर छत्तीसगढ़ के पैसे से राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जनता का शोषण होता है और जहां शासक, जनता को सुरक्षा नहीं दे सकता उन्हें शासन करने का अधिकार नहीं है । सिर्फ छत्तीसगढ़ का बात करने से छत्तीसगढ़ीयो के हितों की रक्षा नहीं हो सकती।

बठेना कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आयोजित धरने को भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू,प्रभा दुबे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश पांडे पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुनील चौधरी,किशोर महानंद,गौरीशंकर श्रीवास, मंडल अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,रविन्द्र सिंह,अनिल सोनकर,जितेंद्र धुरंधर,अनूप खेलकर,ओमप्रकाश साहू, पार्षद मृत्युंजय दुबे,कामिनी देवांगन ,स्वाति मिश्रा ,मिनी पांडेय, राजीव चक्रवर्ती,महादेव नायक,राजकुमार राठी,वंदना राठौर ने भी संबोधित किया। धरने में डॉ सलीम राज,गोवर्धन खंडेलवाल,बजरंग खंडेलवाल,गोपी साहू,हरीश ठाकुर ,श्यामा चक्रवर्ती,अकबर अली, खेम सेन,नवीन शर्मा,अर्पित सूर्यवंशी, अनुराग पांडेय उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close