हमार छ्त्तीसगढ़
CG Police-TI व ASI समेत कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखे आदेश

CG Police -बिलासपुर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियोंं के तबादले हुए हैं। जिसमे टीआई, एएसआई सहित 18 पुलिस वालो का एक साथ तबादले हुए हैं। बिलासपुर SSP के द्वारा 1 टीआई (TI), और 1 एएसआई (ASI) 2 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक का एक साथ तबादला कर दिया गया।
निरीक्षक अशोक द्विवेदी को रक्षित केंद्र से थाना यातायात भेजा गया है, तो वही ASI भरत लाल राठौर को रक्षित केंद्र से थाना कोनी भेजा गया है। तो वहीं महिला आरक्षक नीता यादव को थाना मस्तूरी से थाना पचपेड़ी भेजा गया है.