Messaging App के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो बेचने वाले रैकेट का सदस्य गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

Messaging App और सोशल मीडिया के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो बेचने वाले रैकेट के सदस्य को झारखंड सीआईडी ने केरल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अरुण बाबू है, जो मूल रूप से केरल के कन्नूर जिला का रहने वाला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसके पास से पोर्नोग्राफी वीडियो की सप्लाई में इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोबाइल फोन, टेलीग्राम लिंक और इससे जुड़ा डाटा बरामद किया है।

चाइल्ड सेक्स वीडियो और स्कॉट सर्विस नाम के ग्रुप में पैसा लेकर छोटे-छोटे बच्चों का पोर्नोग्राफी वीडियो की बिक्री जा रही थी। रांची के एक चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट बैजनाथ कुमार ने यह मामला उजागर करते हुए इसके प्रमाण सीआईडी के डायरेक्टर जनरल और साइबर थाने को दी थी। इसके बाद बीते 29 अगस्त को शिकायत दर्ज करते हुए झारखंड सीआईडी ने मामले की जांच शुरू की थी।

झारखंड में बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड राइट फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार को जानकारी मिली थी कि टेलीग्राम पर चाइल्ड पोर्न वीडियो एंड स्कॉट सर्विस के नाम पर एक ओपन ग्रुप संचालित है और कोई भी इसका मेंबर बन सकता है।

28 अगस्त को उन्हें इस ग्रुप की ओर से पूछा गया कि क्या वे चाइल्ड पोर्न वीडियो लेना चाहते हैं? उन्होंने हां कहा तो इस पर डेमो वीडियो भेजा गया और 220 रुपए चुकाने पर ऐसे आठ हजार से ज्यादा वीडियो उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके लिए यूपीआई का लिंक भेजा गया। इस लिंक पर पैसे डालने के बाद छह लिंक भेजे गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत झारखंड सीआईडी के डीजी को दी।

लिखित शिकायत के आधार पर सीआईडी के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया था। चाइल्ड पोर्न कंटेंट सप्लाई करने वाले दो मोबाइल नंबरों का आईडेंटिफाई किया गया था। इसमें सूर्या नामक एक व्यक्ति की संलिप्तता बताई जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close