इंडिया वाल
ट्विटर,व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया की निगरानी के लिए डिस्ट्रिक्ट सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन

जशपुरनगर/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार के संचार माध्यम सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य माध्यमों की निगरानी हेतु डिस्टिक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है। जिसमे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जशपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, जिला जनसम्पर्क अधिकारी जशपुर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जशपुर, ई जिला प्रबंधक, ई गवर्नेंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी जशपुर, प्रभारी सायबर सेल जिला पुलिस कार्यालय जशपुर टीम में शामिल है। कलेक्टर ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।