MP Assembly Election- BJP की दूसरी लिस्ट जल्द

चुनावी अभियान, BJP Social Media, BJP Manifesto Release, भाजपा, MP Election, Loksabha Election, राजस्थान , UP BJP, पूर्व उपमुख्यमंत्री, MP Assembly Election, Rajasthan Assembly Election, Loksabha Election, BJP,rajya sabha,election,bjp,nominated,

MP Assembly Election/भोपाल: शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। 17 अगस्त को, सत्तारूढ़ दल ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने की उम्मीद है.

Join WhatsApp Group Join Now

भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी (दूसरी) सूची जल्द ही जारी होगी.” उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव घोषित होने से पहले ही कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी करके ”साहस का प्रदर्शन” किया है.

तोमर ने कहा, ‘‘जब दूसरी सूची की तैयारी पर चर्चा चल रही थी, पार्टी का ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें उसके नेता व्यस्त रहे.” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चर्चा जारी है और हमारी सूची जल्द ही सामने आ जाएगी.

तोमर ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को विकास की पटरी पर ला दिया है.” उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली पार्टी बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेंगे.MP Assembly Election

close