IMD Alert- मौसम विभाग ने तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया

IMD Alert, MP Weather Alert Today, School Holiday, IMD Alert,Monsoon update, Aaj Ka Mausam, मौसम, Heatwave,IMD Alert,IMD Weather Updates,Monsoon In North India,Monsoon Rains,Weather Update,Heatwave,Delhi NcrRain,ImdSkymet,मौसम का हाल,बारिश,तापमान,लू,दिल्ली एनसीआर,मौसम विभाग,,imd alert,IMD Weather Forecast,,IMD ,India Meteorological Department, Kerala, Uttar Pradesh, Weather News, chhattisgarh,

IMD Alert/ रविवार, 24 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट (MP Weather Update) जारी किया है। मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश होगी। प्रदेश के लोगों से मौसम विभाग ने सावधान रहने की अपील की है। mp के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

जानें आज आपके जिले में मौसम कैसा रहेगा?

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इन जिलों में आज मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. जिसमें- ग्वालियर, भिंड ,मुरैना, श्योपुर, दतिया, अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, रतलाम, बालाघाट, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, श्योपुर, शिवपुरी, धार आदि जिले शामिल हैं.

रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 9 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज भोपाल ,सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा, झाबुआ, बैतूल और धार जिले में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिले के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.IMD Alert

close